Taal Thok Ke : क्या राजनीतिक फायदे के लिए 2002 दंगों में मोदी का नाम उछाला गया?
Jun 25, 2022, 21:29 PM IST
जाकिया जाफरी ने साल 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य लोगों को SIT की ओर से 2012 में क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने जकिया खारिज कर दिया. ऐसे में सवाल ये है कि क्या राजनीतिक फायदे के लिए 2002 दंगों में मोदी का नाम उछाला गया?