Taal Thok Ke : `मिनी NRC` बताकर अवैध मदरसों का सच छिपाया जा रहा था क्या?
Fri, 21 Oct 2022-11:46 pm,
उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है. सर्वे रिपोर्ट 15 नवंबर तक संबंधित विभाग को सौंप दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि 7,500 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे अलग-अलग जिलों में संचालित हो रहे हैं. इन मदरसों पर जल्द ही ताला लगाया जा सकता है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अवैध मदरसे ही नहीं अगर प्राथमिक विद्यालय भी चलते हैं तो उस पर कार्रवाई होती है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर मदरसों में सब कुछ ठीक है तो सर्वे के सच से परहेज क्यों?