Taal Thok Ke: मदरसों के सर्वे का क्या सच?
Sep 14, 2022, 21:00 PM IST
UP में बिना सरकारी मान्यता के चल रहे मदरसों का सर्वे का शुरू हो चुका है और इस सर्वे का लगातार विरोध भी हो रहा है. जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने सवाल उठाया है कि जब मदरसों का सर्वे हो रहा है तो फिर दूसरे शिक्षण संस्थानों का सर्वे क्यों नहीं हो रहा. 'ताल ठोक के' में आज बहस इसी मुद्दे पर.