Taal Thok Ke: नागपुर से रेवड़ी कल्चर पर PM Modi ने किस राजनीतिक दल पर साधा निशाना?
Dec 11, 2022, 20:54 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर से फ्री पॉलिटिक्स पर बड़ा बयान दिया है. PM Modi ने टैक्स पेयर और युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे राजनीतिक दलों और नेताओं को एक्सपोज करें. जो आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया यह कुनीति लेकर जो चल रहे हैं. पीएम ने कहा कि शॉर्टकट अपनाने वाले राजनेताओं को मैं विनम्रता पूर्वक कहूंगा कि स्थायी विकास के विजन के महत्व को समझे. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस रेवड़ी कल्चर पर...