Taal Thok Ke: कश्मीर का `इलाज` किसके पास?
Oct 16, 2022, 21:00 PM IST
कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या पर सियासत शुरू हो गई है. महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि BJP कश्मीर में पंडितों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है और कश्मीरी पंडित हों या फिर सैनिक, BJP दोनों की ही मौत पर वोट बैंक की राजनीति करती है.