Taal Thok Ke: गर्दन गैंग की कट्टरता Returns?
Sep 30, 2022, 23:27 PM IST
RSS प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के एक मदरसे में गए थे. उनके मदरसे जाने को लेकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने पूछा है कि क्या मोहन भागवत बिलकिस बानो का इंसाफ दिला सकेंगे. उन्होंने RSS प्रमुख का मस्जिद में जाने को BJP और RSS का ड्रामा बताया.