Taal Thok Ke: भागवत `दर्शन` में बाहरी कौन?
Jan 11, 2023, 23:10 PM IST
RSS चीफ मोहन भागवत ने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर और पांचजन्य को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में इस्लाम को कोई खतरा नहीं है लेकिन मुसलमानों को वर्चस्व वाली ब्यानबाज़ी छोड़ी होगी. इसके बाद मोहन भागवत ने कहा कि देश को बनाए रखने के लिए हिंदुओं का कट्टर होना बेहद जरूरी है. देश में विदेशी सोच के खिलाफ अभी भी युद्ध चल रहा है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.