Taal Thok Ke: एक देश, एक विधान, UCC से कौन परेशान?
Dec 10, 2022, 21:45 PM IST
राज्यसभा में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने UCC पर निजी बिल पेश किया था. जिसके बाद देश में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि कि UCC के लिए कमेटी बना दी गई है और अब कमेटी की सिफारिश के अनुसार काम किया जाएगा. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.