Taal Thok Ke: 2024 में मोदी से कौन खेलेगा फाइनल ?
Dec 31, 2022, 20:56 PM IST
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा राहुल गांधी ही होने चाहिए. जिसके बाद आज कांग्रेस मुख्यालय से आज राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता भी की थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने क्षेत्रीय दलों को क्षेत्र तक ही सीमित बताने जैसा बयान दे दिया. क्या राहुल के इस बयान से विपक्ष में दरार पैदा हो जाएगी. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.