Taal Thok Ke : गुजरात में पहले चरण की वोटिंग में कौन-किस पर पड़ेगा भारी?
Nov 30, 2022, 23:29 PM IST
गुजरात में कल पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन पहला राउंड किसके नाम होगा ये महत्वपूर्ण होगा. कल 89 सीटों पर मतदान होना है. गुजरात में चुनाव प्रचार विकास के मुद्दों से शुरू हुआ था. लेकिन हर दिन नेताओं की जुबान पर मुद्दे बदलते चले गए. प्रचार खत्म होते-होते गाली गलौच की भी एंट्री हुई. इस सबके बीच जब गुजरात का वोटर कल वोट करने निकलेगा तो उसके दिमाग में कौन-सा बड़ा मुद्दा होगा. Taal Thok Ke में आज बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.