Taal Thok Ke: `जन्नत` में हिंदुओं को जगह नहीं?
Aug 16, 2022, 20:13 PM IST
कल ही देश ने आजादी का अमृत महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया. कश्मीर से भी तिरंगे की अद्भुत तस्वीरें सामने आई. लेकिन ये तिरंगा क्रांति जिन लोगों को चुभती है उन्होंने एक बार फिर कश्मीर को डराने की कोशिश की है. बौखलाए हुए आतंकियों ने एक बार फिर से हिंदुओं को निशाना बनाया है. शोपियां में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला कर दिया. इस हमले में सुनील भट्ट की मौत हो गई जबकि उनके भाई अस्पताल में भर्ती हैं.