Taal Thok Ke: धर्म का `नोट`, किसे मिलेगा वोट?
Oct 26, 2022, 21:55 PM IST
अरविंद केजरीवाल के बयान पर सियासी हंगामा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सीएम का कहना है कि भारतीय करंसी पर गांधी जी की तस्वीर के साथ लक्ष्मी-गणेश जी की फोटो भी होनी चाहिए. अब इसको लेकर बीजेपी के संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ढोंग कर रहे हैं और भगवान उन्हें माफ नहीं करेंगे.