Taal Thok Ke: महबूबा को राष्ट्रध्वज से एलर्जी?
Sat, 30 Jul 2022-12:54 am,
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अक्सर बीजेपी पर हमलावर रहती हैं और इस बार भी उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने तिरंगे का भी राजनीतिकरण किया है. कश्मीरी एक्टिविस्ट याना मीर ने कहा, महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रध्वज को लेकर पहले भी पॉलिटिक्स की है ये पहली बार नहीं है कि उन्होंने राष्ट्रध्वज को लेकर कुछ बोला है. महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 हटने से पहले भी यह कहा था, 'अगर 370 हटा तो यहां तिरंगा कोई नहीं उठाएगा'. अब जब उनकी बात उल्टी हो गई तो वो खुद को झूठा दिखाने से बच रही हैं.