Taal Thok Ke: देश की `शान` पर क्यों घमासान?
Aug 05, 2022, 00:58 AM IST
'हर घर तिरंगा' अभियान पर सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. RSS ने अपने सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से सरकार के इस अभियान का समर्थन करने की बात कही है. एक तरफ ओवैसी ने तिरंगे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि कम से कम तिरंगे पर तो राजनीति मत करो.