Taal Thok Ke: मदरसे में `जय भवानी` का क्या काम?
Oct 08, 2022, 01:22 AM IST
कर्नाटक के बीदर में दशहरा के मौके पर ऐतिहासिक महमूद गवां मदरसे में जबरन घुसकर पूजा करने का मामला सामने आया है. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है. आरोप है कि भीड़ ने मदरसा में नारेबाजी और तोड़फोड़ भी की.