Taal Thok Ke : महाकाल कॉरिडोर पर `राजनीतिक श्रेय` की होड़!
Oct 11, 2022, 21:25 PM IST
पीएम मोदी आज उज्जैन में ''महाकाल लोक'' का लोकार्पण करेंगे लेकिन उससे पहले ही जमकर राजनीति हो रही है. महाकाल कॉरिडोर योजना का श्रेय लेने की होड़ मच गई है. कांग्रेस का दावा है कि महाकाल कॉरिडोर का काम 15 महीने की कमलनाथ सरकार के दौरान शुरू हुआ था, खुद कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. ऐसे में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के दावे को नकारा है. उनका कहना है कि कमलनाथ को झूठ बोलने की आदत है.