Taal Thok Ke: `मौत का टिकट` किसने बांटा?
Oct 31, 2022, 21:42 PM IST
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना एक सस्पेंशन ब्रिज गिरने से करीब 134 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई मासूम बच्चों की भी जान चली गई. इस बीच राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मोरबी हादसे पर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस लगातार बीजेपी से कड़े सवाल पूछ रही है. कांग्रेस इसे एक्ट ऑफ फ्रॉड बता रही है वहीं AAP का कहना है कि भ्रष्टाचार ने इतने लोगों की जान ली है.