Taal Thok Ke : एक देश, एक कानून से क्यों परेशान भाईजान?
Oct 31, 2022, 00:31 AM IST
यह देश मुसलमानों का भी उतना ही है जितना हिन्दुओं का है लेकिन फिर कुछ लोग डराते भी है कि अगर एक समान कानून लागू हो जाएगा दो देश से मुसलमानों का वजूद ही मिट जाएगा। ये सारे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को UCC को लेकर हैं. इसे लेकर वो मुसलमानों के बीच इसकी मार्केटिंग भी करने लगे हैं. भले UCC का दांव बीजेपी ने खेला है, लेकिन बाकी पार्टियों को सियासत करने का पूरा मौका मिल गया है.