Taal Thok Ke: चीन से युद्ध का इतना डर क्यों?
Jan 03, 2023, 23:25 PM IST
फिल्म अभिनेता कमल हसन ने राहुल गांधी के साथ एक इंटरव्यू किया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कमल हासन के साथ बातचीत में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बीच समानताएं बताईं. ताल ठोक के में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.