Taal Thok Ke : कानून को चुनौती या `चेतावनी`?
Wed, 12 Oct 2022-9:07 pm,
ज्ञानवापी का मसला वाराणसी कोर्ट में है. श्रीकृष्णजन्मभूमि का विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में है. ताजमहल और कुतुब मीनार पर हिंदू पक्ष पहले ही दावे कर चुका है. और बदायूं की जामा मस्जिद का विवाद भी हिंदू पक्ष कोर्ट में ले जा चुका है. ऐसे में 1991 के प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर पर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई अहम हो चुकी है. हिंदू पक्ष ने एक्ट को चुनौती देते हुए कई याचिकाएं दायर की हैं जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से भी जवाब मांगा है. अब मुस्लिम पक्ष की ओर से AIMPLB ने इस एक्ट में बदलाव की याचिकाओं को चुनौती दी है.