Taal Thok Ke : मेयर के चुनाव में क्यों हुई हाथापाई?
Jan 06, 2023, 21:06 PM IST
आज दिल्ली के सिविक सेंटर में जो हुआ वो शर्मनाक था. मेयर चुनाव के दौरान बीजेपी और AAP पार्षदों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई. करीब तीन घंटे तक ये हंगामा चलता रहा. जिसके बाद निगम की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया. ये हंगामा मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हुआ.जिसके बाद दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. Taal Thok Ke में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.