Taal Thok Ke : कारसेवा की हुंकार, फिर `92 वाली` तकरार ?
May 29, 2022, 12:06 PM IST
ज्ञानवापी को लेकर लगातार बहस जारी है कि ये मंदिर है या मस्जिद. और परिसर में शिवलिंग है या फव्वारा. इस मामले पर राजनीति भी खूब हो रही है. ज्ञानवापी का मामला कोर्ट में है . लेकिन अब बीजेपी के विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की तरह ही अब काशी में आंदोलन होगा.