Taal Thok Ke:केजरीवाल के `प्रह्लाद` फंसेंगे या बचेंगे ?
Mar 10, 2023, 23:06 PM IST
इन दिनों पूरे देश में ED और CBI की चर्चा है. देश की विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं. जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसने वाले खुद को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.