Taal Thok Ke : क्या संघ के `ज्ञान` से कट्टरता पर लगेगी लगाम?
Jul 10, 2022, 19:44 PM IST
देश में इन दिनों धार्मिक कट्टरता को लेकर बहस छिड़ी हुई है. पहले नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बवाल देखने को मिला. फिर उदयपुर और अमरावती से हत्या की खबरें सामने आईं. इस मामले पर राजनीति भी खूब हो रही है. नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं कट्टरता को लेकर संघ की ओर से बयान सामने आया है. संघ का मानना है कि कट्टरता के खिलाफ मुस्लिम समाज में विरोध तो हो रहा है लेकिन इस आवाज का और मुखर होना जरूरी है.