Taal Thok Ke : मोदी के दौरे से दोषियों का `पक्का हिसाब`?
Nov 01, 2022, 20:55 PM IST
गुजरात के मोरबी में हर तरफ आंसुओं का सैलाब दिख रहा है. पुल टूटने से हुई मौतों को मोहरा बनाकर सियासत तेज हो रही है. दिल्ली से लेकर गुजरात तक भ्रष्टाचार के नाम पर सियासी हाहाकार मचा हुआ है और अब तो इसमें तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में कैद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की भी एंट्री हुई है. प्रधानमंत्री मोदी के मोरबी दौरे को लेकर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है.