Taal Thok Ke : `मार्डन मदरसे` से बदलेगी सोच?
Jul 03, 2022, 22:04 PM IST
उदयपुर में कन्हैयालाल के मर्डर को लेकर बयानबाजी जारी है. इस मामले पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का मदरसों पर दियाबयान चर्चाओं में है. उन्होंने एक पाकिस्तानी स्कॉलर का हवाला देते हुए बताया कि मदरसों में दी जा रही शिक्षा खतरनाक है. ऐसे में सवाल ये है कि देश के मदरसों को मॉर्डन बनाने का वक्त आ गया है?