Taal Thok Ke: उद्धव की हार.. शिंदे सरकार?
Jun 24, 2022, 08:03 AM IST
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान में बड़ा सवाल है कि उद्धव ठाकरे की सरकार बचेगी या जाएगी. 'ताल ठोक के' में बहस के दौरान कहा गया कि - 'इन सारे विधायकों का अस्तित्व उद्धव ठाकरे की वजह से है', पार्टी बचाने के सवाल पर सुनिए क्या बोले शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी