Taal Thok Ke: मुख्तार-अतीक़ का नाम, माफिया का काम तमाम?
Mar 01, 2023, 22:49 PM IST
Taal Thok Ke: यूपी में उमेश पाल मर्डर केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा किया. विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्या अपने दम पर विधायक बनना ही राजू पाल की गलती थी. उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य साज़िशकर्ता अतीक अहमद के करीबी जफर के घर को प्रशासन ने बुलडोज़र से ज़मींदोज़ कर दिया.