Taal Thok Ke: `आतंकी` PFI के कितने हमदर्द?
Sep 24, 2022, 01:48 AM IST
PFI के खिलाफ देश भर में NIA और प्रवर्तन निदेशालय ED की छापेमारी में एक बड़ा खुलासा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में पीएफआई की देश और विदेश से हो रही फंडिंग के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं. Zee News के पास मौजूद दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि गल्फ देशों में रह रहे PFI से सहानुभूति रखने वाले मुस्लिम PFI को करोड़ों रुपये की फंडिग कर रहे हैं. 'ताल ठोक के' में आज बहस का बड़ा सवाल - 'आतंकी' PFI के कितने हमदर्द?