Taal Thoke ke : उदयपुर और अमरावती में हुई हत्या की वजह बढ़ती कट्टरता है?
Jul 02, 2022, 23:04 PM IST
अमरावती हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में आरोपी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. अमरावती में दवा व्यापारी उमेश कोलेहे की 21 जून को हत्या कर दी गई थई. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मृतक ने बीजेपी की निलंबित नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. सवाल ये है कि उदयपुर और अमरावती में हुई हत्या की वजह बढ़ती कट्टरता है?