2020 में `ताहिर हुसैन` ने कराया दिल्ली में दंगा? 2022 में हुए आरोप तय
Dec 06, 2022, 19:56 PM IST
दिल्ली दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन का दंगा प्लान Expose हो गया है. साल 2022 में 'आप' नेता ताहिर हुसैन के घर की छत पर भारी भीड़ देखी गई थी. भीड़ ने छत से फायरिंग की और पेट्रोल बम लोगों पर फेंके थे. जिसके बाद अब ताहिर पर आरोप तय हो गए है.