Cotton Candy Ban: आखिर रंगीन कॉटन कैंडी पर क्यों लगी पाबंदी, तमिलनाडु सरकार ने लगाई रोक
Feb 19, 2024, 07:48 AM IST
Cotton Candy Ban: बाजार में मिलने वाली कॉटन कैंडी को लेकर तमिलनाडु सरकार का एक बड़ा फैसला सामना आया है. सरकार ने इस पर और इसके उत्पादन पर रोक लगा दी है क्योंकि इसमें डाले जाना वाला केमिकल काफी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, कॉटन कैंडी में टेस्टिंग के दौरान कैंसर पैदा करने वाले केमिकल मिलने की पुष्टि हुई है. हालांकि, बैन सिर्फ रंगीन कॉटन कैंडी की बिक्री पर लगाने का आदेश मिला है, देखें ये वीडियो...