Tanmay Borewell News: बोरवेल में बच्चों के गिरने के बावजूद लापरवाही क्यों, मौत के लिए कौन जिम्मेदार?
Dec 10, 2022, 08:54 AM IST
मंगलवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में तन्मय साहू नाम का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था। 86 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तन्मय को बोरवेल से निकाला गया। डॉक्टरों ने तन्मय को मृत घोषित कर दिया है। लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद भी प्रशासन बोरवेल क्यों खुले छोड़ देता है? इसको लेकर क्यों सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं?