Tarn Taran News: पंजाब को रॉकेट से कौन दहला रहा है?
Dec 11, 2022, 00:05 AM IST
पंजाब के तरनतारन स्थित पुलिस स्टेशन पर आज रॉकेट लॉन्चर से अटैक हुआ था. ये हमला सरहली स्थित सार्च केंद्र पर हुआ था. जिसके बाद मामले की जांच करने में पुलिस जुट गई. पुलिस ने UAPA के तहत केस भी दर्ज कर दिया है. हालांकि IB इनपुट ने पहले की आगाह कर दिया था. लेकिन तब पंजाब पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. हमले के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है और थाने के बाहर सेना पहुंच गई हैं.