ZEE TOP 100: Budget 2023 में हो सकता है Tax Slab में बदलाव, 80C के तहत मिल सकती है छूट
Feb 01, 2023, 09:10 AM IST
आज सुबह 11 बजे संसद भवन में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। इस साल के बजट में टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव। 80C इनकम टैक्स सेक्शन के तहत मिल सकती है छूट। इस रिपोर्ट में आगे देखें देश-दुनिया की 100 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज़ में।