T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का `पराक्रम पर्थ`
Oct 30, 2022, 23:42 PM IST
T20 World Cup पर Zee News का मेगा कवरेज लगातार जारी है. टी20 वर्ल्ड कप में आज के मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. सुपर-12 का यह अहम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होगा। टीम इंडिया मैच के लिए होटल से निकल चुकी है.