Teesta Setalvad Case: राज्य सरकार को अस्थिर करने की थी मंशा- SIT
Jul 16, 2022, 14:23 PM IST
तीस्ता सीतलवाड़ पर SIT के हलफनामे से चौंकाे वाला खुलासा. राज्य सरकार को अस्थिर करने की थी मंशा. मोदी को परेशान करने की थी मंशा. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अहमद पटेल सिर्फ एक नाम हैं, उनके पीछे सोनिया गांधी थीं.