तेज प्रताप यादव ने मंच पर बजाई बांसुरी, फिर बोले- `अगल बगल वातावरण शुद्ध हो जाएगा और भाजपा वाला सब भागा होगा`
Tej Pratap Yadav Video: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बेहद ही मधुर बांसुरी बजाते हैं. अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तेज प्रताप स्टेज पर खड़े होकर बेहद ही सुरीली बांसुरी बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद कहा कि अगल बगल वातावरण शुद्ध हो जाएगा और भाजपा वाला सब भागा होगा. कृष्ण कन्हैया मुरली बजैया...उंगली से चलाएंगे सुदर्शन चक्र...विनाश कर देंगे सबका. फिर बोले दुष्ट लोग जितना लोग हैं पापी लोग है...सब भाग गया होगा.