इधर चला मैं उधर चला...नीतीश के पलटने पर तेजस्वी ने गाया गजब अंदाज में गाना, देखें ये वीडियो
पटना के गांधी मैदान में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैली हई. इस रैली में तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा- रितिक रोशन की फिल्म का गाना सुने है. इधर चला मैं उधर चला जाने कहां मैं किधर चला, अरे फिसल गया. तेजस्वी ने बकायदा इस गाने को गाया और साथ ही इस बात का ऐलान भी किया की 2024 में जदयू खत्म हो जाएगी. देखिए तेजस्वी का रोचक अंदाज...