Tejashwi Yadav ने मछली खाते हुए शेयर किया वीडियो, लोग बोले- अरे भैया नवरात्रि चल रही है...
Tejashwi Yadav: सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तेजस्वी प्लेन में बैठकर लंच कर रहे हैं और लंच में फिश खा रहे हैं. जी हां, ये फिश कैसी है इसके बारे में भी उन्होंने वीडियो में जानकारी दी. तेजस्वी के साथ मुकेश साहनी भी बैठे हैं. लेकिन इस वीडियो के बाद सियासी हंगामा जबरदस्त मच गया है. बीजेपी ने सवाल उठा दिए हैं. कि पहले लालू प्रसाद यादव के साथ खड़े होकर राहुल गांधी सावन में मटन बनाए और खाए थे और अब बेटा नवरात्रि में फिश खा रहा है. जिसके बाद लोगों ने भी जबरदस्त कमेंट्स कर दिए एक यूजर ने लिखा मुसलमानों को खुश करने का तरीका है ये.