1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को सलाना 1 लाख रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली; RJD के घोषणापत्र में क्या है खास
Bihar: तेजस्वी यादव ने आरजेडी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. तेजस्वी ने घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आती है तो 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी. अगर हमारी सरकार बनी तो आने वाली 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी देंगे. रक्षा बंधन पर हमारी सरकार गरीब बहनों को 1 लाख रुपए देगी. हम लोग 500 रुपए के सिलेंडर भी मुहैया कराएंगे.