`महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है, मैं बार-बार सफाई नहीं दूंगा`: तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Video: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रहे खटपट पर मीडिया के सामने आकर सभी बातें साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. ये सब बेकार की बातें हैं. इस पर बार-बार सवाल उठते हैं लेकिन कोई इस पर बार बार सफाई तो नहीं देगा. जो बात धरातल पर नहीं उतरी उस पर सफाई क्या देना. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे आपको बता दें कि आप राबड़ी आवास पर दही-चूड़े के भोज में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए और उनके बगल में लालू प्रसाद यादव बैठकर आग तापते भी दिखे.