Breaking News: तेलंगाना पुलिस ओवैसी की कठपुतली - राजा सिंह
Aug 25, 2022, 18:19 PM IST
हैदराबाद में टी राजा के विवादित बयान के मामले में पुलिस अब हाई कोर्ट पहुंची है. हैदराबाद पुलिस ने राजा सिंह की रिहाई के आदेश को चुनौती दी है. टी राजा ने भी साफ कह दिया है कि 'मैं डरने वाला नहीं हूं और तेलंगाना पुलिस ओवैसी की कठपुतली है'.