ऐसा मंदिर जहां पुरुषों की नहीं है एंट्री! प्रवेश के लिए करने पड़ते हैं 16 श्रृंगार.
आज तक आपने सिर्फ यह सुना होगा कि भगवान को खुश करने के लिए लड़कियां कई तरह के उपवास और श्रृंगार करती है लेकिन भारत में एक ऐसा जगह है जहां पुरुषों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए श्रृंगार करना पड़ता है. महिलाओं की तरह साड़ी भी पहननी पड़ती है तभी जाकर मंदिर में उनकी एट्री हो सकती है. यह जगह केरल के कोल्लम जिले के कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर की है. कहा जाता है जब पुरुष ओरतों की तरह 16 श्रृंगार कर पूजा करते हैं तभी जाकर उनकी मुराद पूरी होती है.