5 Minute 25 News: चुनावी नतीजे के बाद Tripura के कई हिस्सों में तनाव का माहौल, BJP दफ्तर में तोड़फोड़
Mar 04, 2023, 09:23 AM IST
चुनाव नतीजों में बीजेपी ने त्रिपुरा में BJP ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया है। चुनावी नतीजे के बाद Tripura के कई हिस्सों में तनाव का माहौल भी देख गया. बीजेपी समर्थकों ने CPM समर्थकों पर लगाए तोड़तोड़ के गंभीर आरोप।