15 सेकंड में सेना ने कश्मीर में उड़ाई आतंकियों की धज्जियां, हुआ धमाका
Jun 30, 2022, 16:33 PM IST
सुरक्षाबलों ने Bandipora के Nadihal इलाके में एक अन्य ऑपरेशन में लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादी ठिकाने को तबाह कर दिया, जिसके ड्रोन फुटेज सामने आए हैं. देखिए ये धमाकेदार वीडियो...