थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी लोग निकाले गए बाहर
Jul 10, 2018, 18:55 PM IST
थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी बच्चों और उनके कोच को बचा लिया गया है. तीन दिन तक चले बचाव अभियान के बाद राहतकर्मियों को मंगलवार को सभी को बाहर निकाल लेने में कामयाबी मिल गई. थाइलैंड के उत्तर में चियांग राई इलाके की एक गुफ़ा में 23 जून से बच्चों की एक फुटबॉल टीम फंसी हुई थी. रविवार को 4 बच्चों को निकाला गया था और सोमवार को भी 4 बच्चों को गुफ़ा से बाहर लाया गया.