थाईलैंड - चाइल्ड डे केयर सेंटर में शूटआउट, 35 की मौत
Oct 06, 2022, 17:18 PM IST
थाईलैंड के ना क्लांग जिले में एक चाइल्ड केयर सेंटर के अंदर एक अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है. शूटआउट में 35 लोगों की मौत हुई है, जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. मरने वालों में 24 बच्चे और 2 टीचर शामिल हैं.