The China Files : संयुक्त राष्ट्र में चीन की सबसे बड़ी चाल
Oct 09, 2022, 00:06 AM IST
आज The China Files में देखिए चीन की वो चाल जिसकी ममद से चीन ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर अमेरिका को ना केवल चुनौती दी बल्कि अलग-अलग संगठन बनाकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति के खेल को ही बदलकर रख दिया. इसके लिए चीन ने रूस से लेकर कमजोर देश पाकिस्तान से भी मदद ली.