The China Files : चीन में कैसे हुई शी जिनपिंग की राजनीतिक एंट्री?
Sep 17, 2022, 22:58 PM IST
आज The China Files में देखिए चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने कैसे शून्य से शिखर का सफर तक किया. साथ ही जानिए कि कैसे जिनपिंग ने खुद को चीन की सत्ता का सबसे बड़ा पावर सेंटर बना लिया है. और कैसे शी जिनपिंग ने अपने विरोधियों को ठिकाने लगाया.